logo

एमडी पावर ने बिजली बिल की रीडिंग ऐप के माध्यम से करने के दिये निर्देश

मेरठ। एमडी पावर ईशा दुहन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटर रीडिंग, विद्युत लाइन हानियां, बिलिंग, राजस्व वसूली आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिंदुओं पर आधारित समीक्षा बैठक ली।

बैठक में अधिक लाइन हानियों वाली पोषकों के चयनित जेई ने भौतिक रूप से तथा वितरण क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशासी अभिन्यता तक के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया। एमडी पावर द्वारा मीटर रीडिंग ऐप के संबंध में बात की तथा ऐप द्वारा रीडिंग की जानकारी ली।

उन्होने निर्देश दिये की ऐप द्वारा बिजली बिल की रीडिंग साइट पर ली जाये, जिससे गलत व कम आदि परेशानियों से निजात मिल सके तथा ऐप रीडिंग से पारदर्शिता भी आयेगी तथा उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के बिल प्राप्त हो सकेंगे। उन्होने कहा कि बिजली बिल की रीडिंग शत प्रतिशत ऐप के माध्यम से ही की जानी चाहिए। इस दौरान ऐप से बिजली रीडिंग न लिये जाने पर कई अभियन्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के भी निर्देश जारी किये गये।

30
2181 views